Logo

करने वंदन चरणों में बजरंगी, दर पे हम तेरे रोज आएंगे - भजन (Karne Vandan Charno Me Bajrangi)

करने वंदन चरणों में बजरंगी, दर पे हम तेरे रोज आएंगे - भजन (Karne Vandan Charno Me Bajrangi)

करने वंदन चरणों में बजरंगी,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे,

हो दर पे तेरे रोज आएंगे,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे ॥


द्वार पे तेरी अपनी विपदा सुनाएंगे,

द्वार पे तेरी अपनी विपदा सुनाएंगे,

अपने ह्रदय का हम हाल सुनाएंगे,

अपने ह्रदय का हम हाल सुनाएंगे,

करने पूजन चरणों में महावीरा,

मंदिर में तेरे रोज आएंगे,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे ॥



संकट हारी तेरी लीला अपार है,

संकट हारी तेरी लीला अपार है,

दिल में तुम्हारे अपने भक्तो का प्यार है,

दिल में तुम्हारे अपने भक्तो का प्यार है,

करके अर्चन चरणों में मारुतिनंदन,

भक्ति के गीत रोज गाएंगे,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे ॥



श्रद्धा सुमन हम तुमको चढ़ाएंगे,

श्रद्धा सुमन हम तुमको चढ़ाएंगे,

दीपक जलाएंगे आरती दिखाएंगे,

दीपक जलाएंगे आरती दिखाएंगे,

करने पूजन चरणों में अंजनीलल्ला,

हवन में नित प्रीत लाएंगे,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे ॥



करने वंदन चरणों में बजरंगी,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे,

हो दर पे तेरे रोज आएंगे,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे ॥

........................................................................................................
कुंभ राशिफल जनवरी 2025

कुंभ राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना मिलाजुला रहेगा। बता दें कि ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर राशि के बारे में जाना जाता है। वहीं, ग्रहों की स्थिति भी प्रत्येक माह भिन्न होती है।

मीन राशिफल जनवरी 2025

मीन राशि के जातक, जनवरी महीने की शुरुआत में जोखिम भरी योजनाओं में भूलकर भी पैसा निवेश ना करें। इससे आर्थिक हानि झेलनी पड़ सकती है। इस माह साझेदारी में व्यवसाय करने वालों को अपने पार्टनर की तरफ से कुछ मुश्किलें आ सकती हैं।

मेष लव राशिफल 2025

मेष राशि वालों के लिए नया साल यानी 2025, काफी अनोखा होने वाला है। इसमें प्रेम के कई रंग मेष राशि के जातकों को देखने को मिलेंगे। प्यार के मामले में मेष राशि वालों को कड़ी परीक्षा से भी गुजरना पड़ सकता है।

वृषभ लव राशिफल 2025

साल 2025, वृषभ राशि के जातकों के जीवन में नए अनुभव लेकर आएगा। यह साल शादीशुदा और अविवाहित, दोनों ही जातकों के लिए रिश्तों को बेहतर और मजबूत बनाने का अवसर प्रदान करेगा।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang