करने वंदन चरणों में बजरंगी, दर पे हम तेरे रोज आएंगे - भजन (Karne Vandan Charno Me Bajrangi)

करने वंदन चरणों में बजरंगी,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे,

हो दर पे तेरे रोज आएंगे,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे ॥


द्वार पे तेरी अपनी विपदा सुनाएंगे,

द्वार पे तेरी अपनी विपदा सुनाएंगे,

अपने ह्रदय का हम हाल सुनाएंगे,

अपने ह्रदय का हम हाल सुनाएंगे,

करने पूजन चरणों में महावीरा,

मंदिर में तेरे रोज आएंगे,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे ॥



संकट हारी तेरी लीला अपार है,

संकट हारी तेरी लीला अपार है,

दिल में तुम्हारे अपने भक्तो का प्यार है,

दिल में तुम्हारे अपने भक्तो का प्यार है,

करके अर्चन चरणों में मारुतिनंदन,

भक्ति के गीत रोज गाएंगे,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे ॥



श्रद्धा सुमन हम तुमको चढ़ाएंगे,

श्रद्धा सुमन हम तुमको चढ़ाएंगे,

दीपक जलाएंगे आरती दिखाएंगे,

दीपक जलाएंगे आरती दिखाएंगे,

करने पूजन चरणों में अंजनीलल्ला,

हवन में नित प्रीत लाएंगे,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे ॥



करने वंदन चरणों में बजरंगी,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे,

हो दर पे तेरे रोज आएंगे,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे ॥

........................................................................................................
बोलो जय जयकारे (Bolo Jay Jaikare)

ऊँचे ऊँचे भवनों बैठी रुप अनेकों धारे,
चरण चाकरी कर लो भैया,

यगोविंदा आला रे आला(Govinda Aala Re Aala)

गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला

तर जाएगा ले नाम राम का - भजन (Tar Jayega Le Naam Ram Ka)

तर जाएगा ले नाम राम का,
कहीं बीत ना जाए,

ले चल अपनी नागरिया, अवध बिहारी साँवरियाँ(Le Chal Apni Nagariya, Avadh Bihari Sanvariya)

ले चल अपनी नागरिया,
अवध बिहारी साँवरियाँ ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने