मेरी विनती सुनो हनुमान, शरण तेरी आया हूँ (Meri Vinti Suno Hanuman Sharan Teri Aaya Hun)

मेरी विनती सुनो हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ,

आया हूँ जी आया हूँ,

शरण तेरी मैं आया हूँ,

पत रखना दयानिधान,

शरण तेरी आया हूँ,

मेरी विनती सुनों हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ ॥


तुम बलबुद्धि के दाता हो,

तुम मेरे भाग्य विधाता हो,

तुम सकल गुणों की खान,

शरण तेरी आया हूँ,

मेरी विनती सुनों हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ ॥


तुम संकट मोचन कारी हो,

बाबा शिव शंकर अवतारी हो,

तुम सा ना कोई बलवान,

शरण तेरी आया हूँ,

मेरी विनती सुनों हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ ॥


तेरी हर घर में होती पूजा,

कोई और नहीं तुमसे दूजा,

रखते हो सबका मान,

शरण तेरी आया हूँ,

मेरी विनती सुनों हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ ॥


बस मुझको भरोसा तेरा है,

बाबा कोई नहीं यहाँ मेरा है,

तेरा ‘भीमसेन’ नादान,

शरण तेरी आया हूँ,

मेरी विनती सुनों हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ ॥


मेरी विनती सुनो हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ,

आया हूँ जी आया हूँ,

शरण तेरी मैं आया हूँ,

पत रखना दयानिधान,

शरण तेरी आया हूँ,

मेरी विनती सुनों हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ ॥

........................................................................................................
मेरी मां को खबर हो गई(Meri Maa Ko Khabar Ho Gayi)

कैसे कह दूँ,
दुआ बेअसर हो गई,

पत राखो गौरी के लाल, हम तेरी शरण आये (Pat Rakho Gauri Ke Lal Hum Teri Sharan Aaye)

पत राखो गौरी के लाल,
हम तेरी शरण आये ॥

दुर्गा माता कथा

एक समय बृहस्पति जी ब्रह्माजी से बोले- हे ब्रह्मन श्रेष्ठ! चौत्र व आश्विन मास के शुक्लपक्ष में नवरात्र का व्रत और उत्सव क्यों किया जाता है?

सिया जी से पूछ रहे अंजनी के लाला: भजन (Siya Ji Se Puch Rahe Anjani Ke Lala)

सिया जी से पूछ रहे अंजनी के लाला,
मांग में सिंदूर मैया किस लिए डाला,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने