Logo

नफरत की दुनिया में, हो गया जीना अब दुश्वार(Nafrat Ki Duniya Mein Ho Gaya Jeena Ab Dushwar)

नफरत की दुनिया में, हो गया जीना अब दुश्वार(Nafrat Ki Duniya Mein Ho Gaya Jeena Ab Dushwar)

नफरत की दुनिया में,

हो गया जीना अब दुश्वार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

हे अंजनी माँ के लाल आइये,

करने को उद्धार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

भक्तो की सुनिए पुकार ॥


हनुमान जी सुनिए,

भक्तो की ये विनती,

दुःख दर्द से हमको,

दिलवाइये मुक्ति,

हम दुखियारों पे केसरी नंदन,

कर दीजे उपकार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

भक्तो की सुनिए पुकार ॥


ये दौर है कैसा,

हनुमान जी आया,

चारों तरफ अंधकार,

धरती पे है छाया,

अब बढ़ने लगा है धरती पर,

बेहद ही अत्याचार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

भक्तो की सुनिए पुकार ॥


हे केसरी नंदन,

कर दे कृपा हम पर,

आए है चौखट पर,

अरदास ये लेकर,

भक्तो की ये अरदास मारुती,

कर लीजे स्वीकार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

भक्तो की सुनिए पुकार ॥


श्री राम के सेवक,

रघुवीर के प्यारे,

यदि आप चाहें तो,

छट जाए अंधियारे,

दिखलाइये बजरंगी,

कोई ऐसा तो चमत्कार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

भक्तो की सुनिए पुकार ॥


श्री राम सीता की,

है आपको सौगंध,

कर दीजिये पृथ्वी से,

अब ख़त्म ये आतंक,

हम महाबली हनुमान करेंगे,

आपकी जय जयकार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

भक्तो की सुनिए पुकार ॥


ईच्छा है बजरंगी,

हो विश्व में शांति,

सुख से रहे जीवन,

कष्टों से हो मुक्ति,

ये आप ही कर सकते हो,

आप की शक्ति अपार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

भक्तो की सुनिए पुकार ॥


नफरत की दुनिया में,

हो गया जीना अब दुश्वार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

हे अंजनी माँ के लाल आइये,

करने को उद्धार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

भक्तो की सुनिए पुकार ॥

........................................................................................................
वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे (Vridavan Dham Apaar Jape Ja Radhe Radhe)

वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे,

2025 की पहली मासिक दुर्गाष्टमी कब है

मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत हर माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। इस दिन मां भगवती की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

मासिक दुर्गा अष्टमी के शुभ योग

मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत हर माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। इस साल मासिक दुर्गा अष्टमी का पहला व्रत 07 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी।

मासिक दुर्गाष्टमी स्तोत्र

मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत हर माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। इस साल मासिक दुर्गा अष्टमी का पहला व्रत 07 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang