उलट पलट कर दी लंका,
वीर बलवान जी,
पाताल विजय करके आए,
उल्टे हनुमान जी,
जय जय श्री राम की,
जय हनुमान की ॥
इंदौर उज्जैन के ही बीच,
नगर इक प्यारा,
नाम सांवेर उस नगर का,
है बड़ा न्यारा,
यहां सांवेर में ही,
उल्टे हनुमान बसे,
हुए पाताल विजय,
मेरे हनुमान कैसे,
रूप यहां बजरंग का,
करता हैरान जी,
पाताल विजय करके आये,
उल्टे हनुमान जी,
जय जय श्री राम की,
जय हनुमान की ॥
अहिरावण महिरावण,
दैत्य ऐसे मिले,
राम लक्ष्मण को वो,
पाताल छल से लेके चले,
राम लक्ष्मण के पीछे,
बनके उनकी ढाल चलें,
यही से उलटे होकर,
बजरंग पाताल चले,
नाम तभी हुआ इनका,
उल्टे हनुमान जी,
पाताल विजय करके आये,
उल्टे हनुमान जी
जय जय श्री राम की,
जय हनुमान की ॥
दोनों दानव को ही,
पाताल जाके मार दिया,
राम लक्ष्मण को उनके,
बंधन से मुक्त किया,
तीनों ही लोक हनुमान की,
जय कार करें,
इसी खुशी में हनुमान,
अष्टमी भी मने,
इनके जैसा सेवक ना,
दूजा महान जी,
पाताल विजय करके आये,
उल्टे हनुमान जी,
जय जय श्री राम की,
जय हनुमान की ॥
काम मुश्किल से भी मुश्किल,
सभी आसान करें,
जो कोई भी ना कर सके,
वो हनुमान करे,
करे जो भक्ति मन से,
इन पर विश्वास करें,
मिटा के कष्ट उनके,
बाबा पूरी आस करें,
सारे जग में ऊंची,
‘जयंत’ इनकी शान जी,
पाताल विजय करके आये,
उल्टे हनुमान जी,
जय जय श्री राम की,
जय हनुमान की ॥
उलट पलट कर दी लंका,
वीर बलवान जी,
पाताल विजय करके आए,
उल्टे हनुमान जी,
जय जय श्री राम की,
जय हनुमान की ॥
अंक ज्योतिष यानी Numerology, हमारे जीवन में छिपे अंकों के रहस्यों को उजागर करता है। हर व्यक्ति के जन्म की तारीख से जुड़े अंक उसके स्वभाव, करियर, स्वास्थ्य और प्रेम जीवन पर असर डालते हैं।
आज का दिन आपके लिए क्या संदेश लेकर आया है, यह जानने के लिए अंक ज्योतिष एक शानदार जरिया है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 12 जून 2025 को आपके जीवन में कौन से नए बदलाव आ सकते हैंI
ज का दिन यानि 13 जून 2025, अंक ज्योतिष के अनुसार बेहद खास माना जा रहा है। आज की तारीख 1+3+6+2+0+2+5 = 19 यानी 1+9 = 10 और 1+0 = 1। यानी आज का मूलांक 1 है।
आज 20 जून 2025 को आषाढ़ माह का नौवां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह कृष्ण पक्ष तिथि नवमी है। आज शुक्रवार का दिन है। सूर्य मिथुन राशि में रहेंगे। वहीं चंद्रमा मीन से मेष राशि में प्रवेश करेंगे।