Logo

गुरु पूर्णिमा पर गुरू के अलावा इनकी पूजा करें

गुरु पूर्णिमा पर गुरू के अलावा इनकी पूजा करें

Guru Purnima 2025: अगर आपके जीवन में नहीं है कोई गुरु, तो गुरु पूर्णिमा पर पर्व पर कर सकते हैं इनकी पूजा 

गुरु पूर्णिमा का पर्व भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा की दिव्यता और गंभीरता को दर्शाने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन शिष्य अपने गुरुओं के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हैं और उनके ज्ञान को नमन करते हैं। परंतु बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न उठता है कि यदि उनके जीवन में कोई गुरु नहीं हैं, तो वे गुरु पूर्णिमा पर किसकी पूजा करें। 

महर्षि वेदव्यास हैं ‘आदि गुरु’

इस प्रश्न का उत्तर भी हमारी महान परंपरा और शास्त्रों में निहित है। यदि किसी के पास कोई जीवित गुरु नहीं है या किसी विशेष गुरु से दीक्षा नहीं मिली है, तो वे महर्षि वेदव्यास को ही गुरु मानकर श्रद्धा पूर्वक पूजन कर सकते हैं। महर्षि वेदव्यास को ‘आदि गुरु’ कहा गया है, जिन्होंने मानव जाति को वेदों का ज्ञान दिया, महाभारत जैसे महाग्रंथ की रचना की और अठारह पुराणों का संकलन किया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से व्यक्ति को गुरु पूजन का संपूर्ण फल प्राप्त होता है।

गुरु परंपरा के मूल स्रोत हैं महर्षि वेदव्यास

गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है क्योंकि यही वह तिथि मानी जाती है जब महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था। उन्होंने वेदों को ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद चार भागों में विभाजित किया और इस प्रकार ज्ञान को व्यवस्थित किया ताकि वह सभी के लिए सुलभ हो सके। वेदव्यास की यह सेवा उन्हें समस्त मानवता का गुरु बना देती है।

महर्षि वेदव्यास जी की पूजन विधि 

  • अगर आपके पास व्यक्तिगत गुरु नहीं हैं, तो 10 जुलाई, गुरुवार को प्रातः स्नान करके शुद्ध वस्त्र पहनें और पूजन स्थान पर महर्षि वेदव्यास का चित्र या प्रतीकात्मक मूर्ति स्थापित करें। उन्हें पुष्प, चंदन, अक्षत, धूप और दीप अर्पित करें।
  • इसके बाद ‘व्यासाय विष्णु रूपाय, व्यास रूपाय विष्णवे। नमो वै ब्रह्मनिधये, वासिष्ठाय नमो नमः॥’ मंत्र का जाप करें। 
  • पूजन के बाद किसी ब्राह्मण को दान, अन्न या वस्त्र देकर आशीर्वाद लेना शुभ माना जाता है।
........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang