ज्येष्ठ माह में क्या करें, क्या नहीं

Jyeshtha Month Niyam: ज्येष्ठ महीने में कौन से काम करने चाहिए कौन से नहीं? यहां जानिए


हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास साल का तीसरा महीना होता है और इस बार यह महीना 13 मई 2025 से शुरू होकर 11 जून 2025 तक रहेगा। यह महीना भगवान सूर्य को समर्पित माना जाता है और इसे पुण्य प्राप्ति का समय माना जाता है। इस मास में स्नान, दान और पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है। विशेष रूप से गंगा स्नान को बहुत ही पवित्र और फलदायी माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस महीने में कुछ काम करना शुभ होता है, तो वहीं कुछ कार्यों को करने से अशुभ फल मिलते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं ज्येष्ठ महीने में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जानिए इस माह में क्या करें और क्या न करें...


ज्येष्ठ मास में क्या करें?

ज्येष्ठ मास में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है गंगा स्नान। अगर गंगा स्नान संभव न हो तो नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करना भी पुण्यकारी होता है। इस महीने में भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी, भगवान सूर्यदेव और भगवान शिव की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है। इस महीने में दान-पुण्य का महत्व भी अत्यधिक होता है। आप अन्न, वस्त्र, धन या जल का दान कर सकते हैं। खासतौर पर जल का दान इस महीने में विशेष फल देता है क्योंकि गर्मी अधिक होने के कारण यह जरूरतमंदों के लिए राहत देता है। साथ ही, मंत्र जाप और ध्यान करने से मन शांत रहता है और मानसिक सुख की प्राप्ति होती है। ज्येष्ठ मास में तिल का दान करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है और स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है। इस मास में जरूरतमंदों की मदद करने से जीवन में सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।


ज्येष्ठ मास में क्या नहीं करें?

इस महीने में दिन में सोना अशुभ माना जाता है क्योंकि इससे शरीर में सुस्ती आती है और स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। साथ ही शरीर पर तेल लगाना भी वर्जित माना गया है। परिवार में अगर सबसे बड़ा बेटा या बेटी है तो इस मास में उसका विवाह नहीं करना चाहिए क्योंकि यह समय वैवाहिक आयोजनों के लिए उचित नहीं माना गया है। इस पवित्र मास में मांस और मदिरा का सेवन बिल्कुल वर्जित है क्योंकि यह शारीरिक और मानसिक शुद्धता को नष्ट कर सकता है। इसके अलावा, यदि कोई मेहमान या भिक्षुक आपके घर आता है, तो उसे बिना जल या भोजन दिए नहीं लौटाना चाहिए। इस मास में अतिथि सेवा और दूसरों की मदद करना विशेष पुण्यदायक होता है।


........................................................................................................
बनाएगा मेरी बिगड़ी, मेरा भोला शंकर: भजन (Banayega Meri Bigadi Bhola Shankar)

तेरी दया तेरा साया,
सदा रहता मुझ पर,

बच्छ बारस शुभ मूहूर्त, पूजा विधि (Bachh Baras Shubh Muhrat, Puja Vidhi)

बच्छ बारस जिसे गोवत्स द्वादशी भी कहा जाता है। ये पर्व आगामी 28 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा।

शिव ताण्डव स्तोत्रम् (Shiv Tandav Stotram)

जटाटवीगलज्जल प्रवाहपावितस्थले
गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्गतुङ्गमालिकाम्।

मन के मंदिर में प्रभु को बसाना(Man Ke Mandir Mein Prabhu Ko Basana)

मन के मंदिर में प्रभु को बसाना,
बात हर एक के बस की नहीं है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।