Logo

जानें अखाड़ों के बारे में सबकुछ ?

जानें अखाड़ों के बारे में सबकुछ ?

Mahakumbh 2025: जानें कैसे हुई अखाड़ों की स्थापना, पढ़िए इससे जुड़ी ऐतिहासिक कथाएं  


कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक समागम है।  इसमें लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं। मेले का मुख्य आकर्षण साधु संतों के अखाड़े होते है। जिनकी दिव्यता को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यह हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व करते है, जिनका काम ही सनातन संस्कृति को फैलाना और उसका प्रचार प्रसार करना है। देश में अभी प्रमुख 13 अखाड़े है , जिन्हें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से मान्यता मिली हुई है। अब कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि अखाड़ों का काम क्या होता है, इनकी स्थापना कैसे हुई और इनके पीछे का रहस्य है। चलिए सभी बातों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।


8वीं शताब्दी में हुई अखाड़ों की स्थापना 


अखाड़ों की स्थापना का श्रेय ऐतिहासिक रूप से आदि शंकराचार्य को दिया जाता है। दरअसल 8वीं शताब्दी में देश में बौद्ध धर्म का प्रभाव बढ़ रहा था। इसके अलावा मुस्लिम आक्रमणकारी भी भारत में दाखिल हो रहे थे। इनसे धर्म की रक्षा के लिए महर्षि शंकराचार्य ने साधु संतों के संगठन बनाए,  जिन्हें अखाड़ा कहा गया। शुरुआत में चार अखाड़ों की स्थापना की गई थी, जिनके साधु संत शस्त्र विद्या में भी निपुण थे। 


अखाड़ों का उद्देश्य 


1.धर्म- संस्कृति का संरक्षण

अखाड़ों का मुख्य उद्देश्य धर्म की रक्षा और सनातन परंपराओं को जीवित रखना है।  इसके अलावा वे योग, ध्यान, प्राचीन कलाओं और शिल्पों को संरक्षित करते हैं।


2. प्रचार-प्रसार 

अखाड़े साधु-संतों को धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन करने और उन्हें समाज में प्रचारित करने का मंच प्रदान करते हैं।


3. सामाजिक कार्य 

अखाड़े सामाजिक कार्य में भी आगे रहते हैं। जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है,तो वे राहत कार्य करते है। इसके साथ ही वे गरीबों के लिए भी कार्यक्रम चलाते हैं।


अखाड़ों के प्रकार 


देश में 13 अखाड़े को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से मान्यता प्राप्त है। यह अखाड़े भी तीन संप्रदाय में बंटे हुए है।

  • शैव संप्रदाय
  • वैष्णव संप्रदाय
  • उदासीन संप्रदाय


अखाड़ों के पीछे का रहस्य

अखाड़ों से कई रहस्य और कहानियां जुड़ी हुई हैं। कुछ लोग मानते हैं कि अखाड़े सिर्फ धार्मिक संगठन नहीं हैं, बल्कि वे एक गुप्त संगठन है, जो प्राचीन ज्ञान को संरक्षित करते हैं। कुछ लोग यह भी मानते हैं कि अखाड़ों के पास अलौकिक शक्तियां होती हैं। ऐसा कह भी  सकते हैं, क्योंकि अखाड़ों के अंदर साधु संतों को अनुशासन के साथ जीना होता है। कई अखाड़ों में साधुओं को अपने सांसारिक जीवन का भी त्याग करना पड़ता है।


........................................................................................................
शंकर जी का डमरू बाजे (Shankarji Ka Damroo Baje From Movie Bal Ganesh)

शंकर जी का डमरू बाजे
पार्वती का नंदन नाचे ॥

शरण हनुमत की जो आया (Sharan Hanumat Ki Jo Aaya)

शरण हनुमत की जो आया,
उसे पल में संभाला है,

शरण में आये हैं हम तुम्हारी (Sharan Mein Aaye Hain Hum Tumhari)

शरण में आये हैं हम तुम्हारी,
दया करो हे दयालु भगवन ।

शरण में हम तुम्हारे आ पड़े है (Sharan Mein Hum Tumhare Aa Pade Hai)

शरण में हम तुम्हारे आ पड़े है,
ओ भोले तेरे द्वारे आ पड़े है,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang