Logo

सबसे बड़ा अखाड़ा कौन सा है

सबसे बड़ा अखाड़ा कौन सा है

MahaKumbh 2025: उदासीन संप्रदाय का सबसे बड़ा अखाड़ा, जहां नहीं होते हैं नागा साधु 


जैसे जैसे कुंभ पास आते जा रहा है, लोगों के मन में इससे जुड़ी बातों के बारे में जानने की इच्छा बढ़ रही है। अखाड़ों के बारे में जानने में लोगों को  खासा इंटरेस्ट है. इन्हें देखने के लिए तो वे बहुत दूर दूर से संगम नगरी पहुंचने वाले हैं। तो चलिए आज आपको तीन संप्रदायों में से एक उदासीन संप्रदाय के उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़े के बारे में बताते हैं। उदासीन का अर्थ है 'उत्' + 'आसीन', यानी ब्रह्म में लीन। इस अखाड़े के साधु ब्रह्म में लीन रहने का प्रयास करते हैं। इसकी स्थापना 1825 ईस्वी में बसंत पंचमी के दिन हरिद्वार में हर की पौड़ी पर की गई थी। लगभग 200 साल पहले जब इस अखाड़े की नींव रखी गई, तो गंगा तट पर देश के तमाम साधु-संतों का जमावड़ा लगा था। 


अखाड़े में नहीं होते हैं नागा साधु 


उदासीन संप्रदाय का दृष्टिकोण और परंपराएं वैष्णव या शैव अखाड़ों से अलग हैं। इस संप्रदाय के अखाड़े किसी भगवान के उपासक नहीं होते हैं। जिस कारण से इस संप्रदाय के अखाड़े में नागा साधु नहीं होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नागा साधु भगवान शिव के उपासक हैं। उनके लिए मोक्ष की प्राप्ति करने के लिए भगवान शिव की तप और साधना करना जरूरी है। 


उदासीन अखाड़े की विशेषताएं


  • उदासीन बड़ा अखाड़ा समाज में सेवा, शिक्षा, और धार्मिक सद्भाव फैलाने पर अधिक ध्यान देता है।
  • इसका फोकस वैदिक धर्म, गुरु ग्रंथ साहिब, और भगवद गीता की शिक्षाओं पर होता है।
  • यह परंपरा हिंसा और संघर्ष से दूर रहकर अहिंसा और समर्पण का मार्ग अपनाती है।


अखाड़े में चार मुख्य महंत लेते हैं सभी फैसले 


श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की परंपरा रही है, कि यहां पर 4 मुख्य महंत होते हैं. वे अखाड़े से जुड़े सभी प्रकार के फैसले लेते हैं. इन चार संतों के आदेशों का पालन सभी को करना होता है।


........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang