Logo

Laungpur Siddha Baba Temple, Rajasthan (लौंगपुर सिद्ध बाबा मंदिर, राजस्थान)

Laungpur Siddha Baba Temple, Rajasthan (लौंगपुर सिद्ध बाबा मंदिर, राजस्थान)

धौलपुर का श्री लौंगपुर सिद्ध बाबा मंदिर, बाबा रामदास जी की तपोभूमि और समाधि स्थल

राजस्थान के धौलपुर जिले की गोद में बसी लौंगपुर पहाड़ी पर स्थित श्री लौंगपुर सिद्ध बाबा मंदिर आस्था और भक्ति का अद्भुत केंद्र है। यह मंदिर मुख्य रूप से भगवान हनुमान को समर्पित है, जिन्हें यहां "लौंगपुर वाले बाबा" के नाम से श्रद्धापूर्वक पुकारा जाता है।

मंदिर परिसर में विविध देवी-देवताओं की मौजूदगी

मंदिर के गर्भगृह में हनुमान जी की सिंदूरी प्रतिमा विराजमान है। इसके अलावा मंदिर परिसर में राम दरबार, शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, मां दुर्गा, लक्ष्मी-नारायण, गणेश, चित्रगुप्त और अर्धनारीश्वर की मूर्तियाँ भी हैं। हर एक स्थान अपनी पवित्रता और शांति का अहसास कराता है।

रामदासजी महाराज की तपोभूमि

मंदिर में रामदासजी महाराज की समाधि भी स्थित है, जो इस स्थान की आध्यात्मिक ऊंचाई को और बढ़ा देती है। मान्यता है कि इन्हीं की तपस्या से इस स्थान को सिद्धि प्राप्त हुई।

मंदिर के प्रमुख आयोजन

वर्ष 2013 में इस मंदिर का विधिवत निर्माण कार्य पूरा हुआ। इसके संचालन और देखभाल का कार्य मित्र मंडल लौंगपुर पहाड़ द्वारा किया जाता है। हर मंगलवार को विशेष भजन-कीर्तन का आयोजन होता है, जिसमें स्थानीय और दूर-दराज से आए भक्त हिस्सा लेते हैं।

हनुमान जयंती, शिवरात्रि, राम नवमी, नवरात्रि, सीता नवमी जैसे पर्वों पर यहां विशाल भंडारे, पूजा-पाठ, और जागरन का आयोजन होता है।

भक्तों की सुविधा का विशेष ध्यान

मंदिर परिसर में दिन-रात 24 घंटे दर्शन की सुविधा है। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद केंद्र, जूता स्टोर, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बच्चों के लिए पार्क, पार्किंग एरिया, और सोलर लाइट्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

मंदिर तक कैसे पहुंचें?

  • स्थान: श्री लौंगपुर सिद्ध बाबा मंदिर, धौलपुर शहर से लगभग 6 किलोमीटर दूर।
  • रेलवे स्टेशन: निकटतम रेलवे स्टेशन धौलपुर (7 किमी दूरी)।
  • बस स्टैंड: धौलपुर बस स्टैंड से नियमित साधन उपलब्ध हैं।
  • नजदीकी शहर: दिल्ली, आगरा, ग्वालियर से सड़क मार्ग (NH-3, NH-44) के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है।

........................................................................................................
श्री सरस्वती स्तोत्रम् (Shri Saraswati Stotram)

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।

श्री गणेश स्तोत्रम्

कैलाशपर्वते रम्ये शम्भुं चन्द्रार्धशेखरम्।
षडाम्नायसमायुक्तं पप्रच्छ नगकन्यका॥

ऋणमुक्ति श्री गणेश स्तोत्रम्

ॐ अस्य श्रीऋणविमोचनमहागणपति-स्तोत्रमन्त्रस्य
शुक्राचार्य ऋषिः ऋणविमोचनमहागणपतिर्देवता

श्री सङ्कटनाशन गणेश स्तोत्रम्

प्रणम्य शिरसा देवंगौरीपुत्रं विनायकम्।
भक्तावासं स्मेरनित्यमाय्ःकामार्थसिद्धये॥

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang