बड़े बलशाली है, बाबा बजरंग बली(Bade Balshali Hai Baba Bajrangbali)

जड़ से पहाड़ों को,

डाले उखाड़,

थर्राते त्रिभुवन,

जब मारे दहाड़,

बड़े बलशाली है,

बाबा बजरंग बली,

इनकी महिमा निराली है,

बाबा बजरंगी बली ॥


भूत प्रेत कांपे,

नाम सुनते महावीर का जब,

दम दानवो के निकलते,

याद आती है रणधीर की जब,

लाल ही तन लाल बदन,

लाली भी निराली है,

बाबा बजरंग बली,

इनकी महिमा निराली है,

बाबा बजरंगी बली ॥


दे मुद्रिका माँ सिया को,

शोक मोह सारा उनका निबारा,

फल खाये उपवन उजाड़ा,

दुष्ट अक्षय पटक करके मारा,

लंका जला अंजनी लला,

पूँछ जल में बुझा ली है,

बाबा बजरंग बली,

इनकी महिमा निराली है,

बाबा बजरंगी बली ॥


संजीवनी संग पूरा,

द्रोणागिरी उठाकर के लाये,

लंका से ला बैध जी को,

प्राण भ्रात लखन के बचाये,

सियाराम मन में देख लो,

छाती चीर डाली है,

बाबा बजरंग बली,

इनकी महिमा निराली है,

बाबा बजरंगी बली ॥


राम सब काम करते,

सब जियें राम के ही सहारे,

पर आपने तो है हनुमत,

काम सब राम के भी सवारे,

खाली कोई लौटा नहीं,

गर का सवाली है,

बाबा बजरंग बली,

इनकी महिमा निराली है,

बाबा बजरंगी बली ॥


भक्त वत्सल दीनानाथ हनुमत,

दीन बंधू दया चाहता है,

चरणों का चेला ‘मयंक’ है,

कृपा भिक्षा सदा मांगता है,

सरकार के दरबार से,

कोई जाता ना खाली है,

बाबा बजरंग बली,

इनकी महिमा निराली है,

बाबा बजरंगी बली ॥


जड़ से पहाड़ों को,

डाले उखाड़,

थर्राते त्रिभुवन,

जब मारे दहाड़,

बड़े बलशाली है,

बाबा बजरंग बली,

इनकी महिमा निराली है,

बाबा बजरंगी बली ॥


........................................................................................................
इस योग्य हम कहाँ हैं, गुरुवर तुम्हें रिझाये(Is Yogya Ham Kahan Hain, Guruwar Tumhen Rijhayen)

इस योग्य हम कहाँ हैं
इस योग्य हम कहाँ हैं,

होली आई रे होली आई रे(Holi Ae Re Holi Aae Re)

होली आई रे होली आई रे होली आई वृन्दावन खेले गोरी
भागन पे आयो है फागण महीना कभू प्रेम की होरी बईं न,

चलो मन गंगा जमुना तीर (Chalo Man Ganga Yamuna Teer)

चलो मन गंगा जमुना तीर,
चलो मन गंगा जमुना तीर,

खुल गया बैंक राधा, रानी के नाम का(Khul Gaya Bank Radha Rani Ke Naam Ka)

खुल गया बैंक राधा,
रानी के नाम का,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने