ईश्वर को जान बन्दे, मालिक तेरा वही है(Ishwar Ko Jaan Bande Malik Tera Wahi Hai)

ईश्वर को जान बन्दे,

मालिक तेरा वही है,

करले तू याद दिल से,

हर जाम वो सही है ।

ईष्वर को जान बन्दे,

मालिक तेरा वही है ॥


भूमि अगन पवन में,

सागर पहाड़ बन में,

उसकी सभी भुवन में,

छाया समा रही है ।

ईष्वर को जान बन्दे,

मालिक तेरा वही है ॥


उसने तुझे बनाया,

जब खेल ये दिखाया,

तू क्यों फिरे भुलाया,

उमरा बिता रही है ।

ईश्वर को जान बन्दे,

मालिक तेरा वही है ॥


विषयो की छोड़ आशा,

सब झुटे है तमाशा,

हैरान हु में खुद भी,

अब माया फसा रही है ।

ईष्वर को जान बन्दे,

मालिक तेरा वही है ॥


दुनिया से दिल हटाले,

प्रभु ध्यान में लगा ले,

ब्रम्हानंद मोक्ष पा ले,

कल का पता नही है ।

ईश्वर को जान बन्दे,

मालिक तेरा वही है ॥


ईष्वर को जान बन्दे,

मालिक तेरा वही है,

करले तू याद दिल से,

हर जाम वो सही है ।

ईष्वर को जान बन्दे,

मालिक तेरा वही है ॥

........................................................................................................
मैं तो तेरी हो गई श्याम: भजन (Me Too Teri Hogai Shayam, Dunyan Kya Jane)

मैं तो तेरी हो गई श्याम,
दुनिया क्या जाने,

बनवारी ओ कृष्ण मुरारी (Banwari O Krishna Murari)

बनवारी ओ कृष्ण मुरारी,
बता कुण मारी,

ब्रजराज ब्रजबिहारी! इतनी विनय हमारी (Brajaraj Brajbihari Itni Vinay Hamari)

ब्रजराज ब्रजबिहारी, गोपाल बंसीवारे
इतनी विनय हमारी, वृन्दा-विपिन बसा ले

भक्तो के द्वार पधारो (Bhakto Ke Dwar Padharo)

भक्तो के द्वार पधारो,
प्यारे गौरी के ललन,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने