झूम उठा दिल देख नजारा, उस सालासर धाम का(Jhoom Utha Dil Dekho Nazara Us Salasar Dham Ka)

झूम उठा दिल देख नजारा,

उस सालासर धाम का,

झंडा श्री राम का,

डंका हनुमान का,

झंडा श्री राम का,

डंका हनुमान का ॥


मंदिर आलिशान है,

मंदिर में हनुमान है,

शीश झुकाकर भक्त सभी,

कहते जय श्री राम है,

आ गए आंसू देख के ऐसा,

आ गए आंसू देख के ऐसा,

रिश्ता भक्त भगवान का,

झंडा श्री राम का,

डंका हनुमान का ॥


मुख से जय श्री राम कहो,

हनुमान खुश होते है,

जय जय जय हनुमान कहो,

श्री राम खुश होते है,

हनुमान सा भक्त नहीं है,

हनुमान सा भक्त नहीं है,

कहना वेद पुराण का,

झंडा श्री राम का,

डंका हनुमान का ॥


दुनिया वालो राम की,

भक्ति में सब झूमो ना,

सच्चे इस दरबार में,

चरणों को तुम चूमो ना,

आ गए आंसू देख के ऐसा,

आ गए आंसू देख के ऐसा,

रिश्ता भक्त भगवान का,

झंडा श्री राम का,

डंका हनुमान का ॥


झूम उठा दिल देख नजारा,

उस सालासर धाम का,

झंडा श्री राम का,

डंका हनुमान का,

झंडा श्री राम का,

डंका हनुमान का ॥

........................................................................................................
जगन्नाथ भगवान जी का भजन (Jagannath Bhagwan Ji Ka Bhajan)

चारों धाम में सबसे बड़ा है ,जगन्नाथ धाम
जगन्नाथ भगवान की, महिमा अपरम्पार

हो लाल मेरी पत रखियो बला - दमादम मस्त कलन्दर (O Lal Meri Pat Rakhiyo Bala Duma Dum Mast Kalandar)

ओ हो, हो हो हो
हो लाल मेरी पत रखियो बला झूले लालण

बालाजी तुम्हारे चरणों में, मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ (Balaji Tumhare Charno Mein Main Tumhe Rjhane Aaya Hun)

बालाजी तुम्हारे चरणों में,
मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ ॥

धनवंतरि भगवान की आरती (Dhanvantri Bhagwan ki Aarti)

जय धन्वंतरि देवा, जय धन्वंतरि जी देवा।
जरा-रोग से पीड़ित, जन-जन सुख देवा।।जय धन्वं.।।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने