खाटु वाला श्याम, सपने में आता है(Khatu Wala Shyam Sapne Mein Aata Hai)

खाटू वाला श्याम,

सपने में आता है ॥


दोहा – किसी के कान में हीरा,

किसी के हाथ में हीरा,

मुझे हीरे से क्या लेना,

मेरा तो श्याम है हीरा ॥


खाटू वाला श्याम,

सपने में आता है,

सर पे हाथ फिराकर,

मुझको गले लगाता है,

मेरा खाटूवाला श्याम,

मेरा लीले वाला श्याम ॥


प्रेमियों बाबा के दर पे,

ज़रा एक बार आ जाओ,

बात जो दिल में हो अपनी,

मेरे बाबा को बतलाओ,

सुनता है सबकी,

ये झोली भरने वाला है,

सर पे हाथ फिराकर,

मुझको गले लगाता है,

मेरा खाटूवाला श्याम,

मेरा लीले वाला श्याम ॥


श्याम की भक्ति कर प्यारे,

तेरा जीवन संवर जाए,

बिना माझी के फिर कैसे,

ये नैया पार हो जाए,

बीच भवर नैया को,

निकाल देता है,

सर पे हाथ फिराकर,

मुझको गले लगाता है,

मेरा खाटूवाला श्याम,

मेरा लीले वाला श्याम ॥


मेरे अपनों से बढ़कर के,

सहारा श्याम देता है,

ज़िन्दगी भर जीने का,

वो गुज़ारा श्याम देता है,

रुकता नहीं मेरा,

हर काम होता है,

सर पे हाथ फिराकर,

मुझको गले लगाता है,

मेरा खाटूवाला श्याम,

मेरा लीले वाला श्याम ॥


खाटु वाला श्याम,

सपने में आता है,

सर पे हाथ फिराकर,

मुझको गले लगाता है,

खाटूवाला श्याम,

मेरा लीले वाला श्याम ॥

........................................................................................................
मात भवानी अम्बे माँ (Maat Bhawani Ambe Maa)

मात भवानी अम्बे माँ,
मेरी नैया भवर में है आ,

बुहा खोल के माये, जरा तक ते ले (Buha Khol Ke Maaye Zara Tak Te Le)

बुहा खोल के माये,
जरा तक ते ले,

काशी वाले, देवघर वाले, जय शम्भू (Bhajan: Kashi Wale Devghar Wale Jai Shambu)

काशी वाले देवघर वाले, भोले डमरू धारी।
खेल तेरे हैं निराले, शिव शंकर त्रिपुरारी।

दिखा दे थारी सुरतियाँ(Dikha de Thari Suratiya)

श्याम सलोनो प्यारो म्हारो, मैं लुल लुल जावा
मन को मोर्यो नाचन लाग्यो झूम झूम गावा ,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने