Logo

घरों से क्यों नहीं हटाते पीपल का पेड़?

घरों से क्यों नहीं हटाते पीपल का पेड़?

गीता में पूजनीय माना गया है पीपल का वृक्ष, लेकिन घर में उगना क्यों माना जाता है अशुभ 


पीपल का वृक्ष कितना पावन पवित्र और महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गीता में श्री कृष्ण ने स्वयं की तुलना वृक्षों में पीपल के साथ वृक्ष से की है। यह हिंदू धर्म के सबसे पवित्र और पूजनीय वृक्षों में से एक है। लेकिन फिर भी घर में इसके उगने को लेकर वास्तु शास्त्र  की मान्यता जरा अलग है। इसके हिसाब से घर में पीपल उगना अशुभ माना जाता है। ऐसे में असमंजस बना रहता है कि इन दो अलग-अलग अवधारणाओं के बीच करें तो क्या करें? तो चलिए भक्त वत्सल पर जानते हैं आखिर इस परिस्थिति में सर्वथा उचित क्या है?

पीपल के पेड़ का सनातन धर्म में क्या महत्व है शायद यह बताने की आवश्यकता नहीं है। यह पवित्र पेड़ हमारी धार्मिक मान्यताओं का अहम हिस्सा है और विज्ञान और आयुर्वेद की दृष्टि से भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार के दिन इसके वृक्ष के नीचे शनि देव को दीपदान करते हैं, पूर्वजों को भी इस वृक्ष के नीचे जल अर्पित करने का विधान है। इसके अलावा भी कई मौकों पर पीपल के वृक्ष की पूजा शास्त्रों में शुभकारी मानी गई है। लेकिन जब घर में पीपल के पेड़ का होने की बात आती है तो मान्यताएं जरा बदल जाती है। पीपल का पेड़ अचानक से घर में कहीं निकलने लगे तो इसे अशुभ, पूर्वजों की अप्रसन्नता, पितृ दोष और कर्ज से जोड़कर देखा जाता है।


घर में उगे पीपल के पेड़ को कैसे हटाएं? 


दरअसल शनिवार और गुरुवार का दिन छोड़ कर आप पीपल के वृक्ष की पूजा कर के और क्षमायाचना करते हुए उसे जड़ समेत निकालकर किसी अन्य स्थान पर स्थापित कर सकते हैं। ऐसा करने से न तो आपको पाप लगेगा न ही पीपल के पवित्र पेड़ का अपमान होगा।


पीपल का वृक्ष हटाते समय ध्यान रखें 


  • घर में उगने के कारण इसे कभी भी काटे नहीं।
  • इस वृक्ष पर घर में तुरंत ध्यान दें और शनिवार एवं गुरुवार के अलावा किसी अन्य दिन इसे कहीं और जाकर लगा दें।
  • मान्यता है कि पीपल का पेड़ यदि घर में उग आया है तो इसकी 45 दिनों तक पूजा करने के बाद ही इसे विस्थापित करना चाहिए। 
  • इसके बाद भी घर की उस जगह पर भगवान शिव को याद करते हुए गाय का कच्चा दूध चढ़ाएं।

 

पीपल के पेड़ से जुड़ी कुछ और बातें


  • पीपल का पेड़ आध्यात्मिक, धार्मिक और वैज्ञानिक नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है।
  • पीपल के पेड़ की जड़ें बहुत बड़ी होती हैं और कहीं भी फैल सकती हैं। 
  • पीपल के पेड़ की उम्र कई सौ साल होती है। 

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang