कलावा उतारने के नियम

Kalava Utarne Ke Niyam: नया साल शुरू होने से पहले इस दिन उतारे अपना कलावा, जानें इसके यम-नियम और लाभ


सनातन धर्म में कलावा बांधने का काफ़ी महत्व है। इसे रक्षा सूत्र के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, हाथ पर कलावा बांधने की शुरुआत माता लक्ष्मी से जुड़ी हुई है। ऐसी मान्यता है कि इसको बांधने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और इंसान को ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हालांकि, इसे बांधते और उतारते समय कुछ नियम का पालन जरूरी है। ऐसा नहीं करने से कई तरह की समस्या आ सकती है।  अगर आप नए साल से पहले कलावा को उतारना चाहते हैं तो इसके नियम आपको भी जान लेने चाहिए। 


कैसे हुई कलावा बांधने की शुरुआत?


पौराणिक कथा के अनुसार पूजा-पाठ के दौरान हाथ में कलावा बांधने की शुरुआत धन की देवी मां लक्ष्मी से जुड़ी हुई है। इसकी शुरुआत मां लक्ष्मी और राजा बलि द्वारा की गई थी। माता लक्ष्मी ने जगत के पालनहार भगवान विष्णु के प्राणों की रक्षा हेतु राजा बलि को रक्षा सूत्र बांधा था। माना जाता है कि तभी से कलावा बांधने की परंपरा की शुरुआत हुई। 


जानिए कब उतार सकते हैं कलावा?


अगर आप नए वर्ष से पहले कलावा को उतारना चाहते हैं तो इसके लिए मंगलवार और शनिवार का दिन शुभ  है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात ये है कि कलावा को उतारने के बाद इसे इधर-उधर नहीं फेकें। बल्कि, इसे किसी पवित्र नदी या जल में विसर्जित कर दें। अगर ऐसा संभव नहीं है, तो आप अपने कलावा को पीपल के पेड़ के नीचे भी रख सकते हैं। 


जानिए कलावा बांधने के नियम  


  • विवाहित महिलाओं को बाएं हाथ में कलावा को बांधना उत्तम माना जाता है। वहीं, पुरुषों और अविवाहित लड़कियों को दाएं हाथ में कलावा बांधना चाहिए।
  • खाली हाथ कलावा भूलकर भी नहीं बंधवाना चाहिए। कलावा बंधवाते वक्त आप अपने हाथ में चावल या सिक्का रख सकते हैं। कलावा बंधवाने के बाद पुजारी को दक्षिणा जरूर देना चाहिए।
  • कलावा बांधते समय 'येन बद्धो बली राजा, दानवेन्द्रो महाबलः, तेन त्वां मनु बध्नामि, रक्षे माचल माचल' मंत्र का जप करना चाहिए।


क्या हैं कलावा बांधने के लाभ? 


  • कलावा बांधने से इंसान के पास नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है।
  • इसके साथ ही जीवन की आर्थिक समस्या भी जल्दी समाप्त हो जाती है।
  • इसके साथ ही भगवान ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश का आशार्वाद भी प्राप्त होता है और नजर दोष का भी असर नहीं होता है।
  • इसके अलावा जीवन में आने सभी प्रकार के दुख और संकट भी कलावा बांधने से दूर हो जाते हैं।

........................................................................................................
आमलकी एकादशी कब मनाई जाएगी

पंचांग के अनुसार, हर महीने में दो एकादशी पड़ती हैं और साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। इन सभी एकादशी तिथियों का विशेष महत्व होता है।

मासिक दुर्गाष्टमी उपाय

मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत हर माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। सनातन धर्म में मासिक दुर्गाष्टमी का एक विशेष महत्व है, यह दिन मां दुर्गा की पूजा-अर्चना का होता है।

तुम करुणा के सागर हो प्रभु (Tum Karuna Ke Sagar Ho Prabhu)

तुम करुणा के सागर हो प्रभु
मेरी गागर भर दो थके पाँव है

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने