नरसिंह जयंती पूजा विधि

Narsingh Jayanti Puja Vidhi: नरसिंह जयंती पूजा की संपूर्ण विधि, कष्टों से मिलेगा छुटकारा 


नरसिंह जयंती भगवान विष्णु के चौथे अवतार, नरसिंह भगवान के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाई जाती है। यह पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आता है। धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार, नरसिंह रूप में भगवान विष्णु ने आधे नर और आधे सिंह का रूप धारण कर अधर्म का नाश किया था। इस दिन भगवान नरसिंह ने अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए हिरण्यकश्यप का वध किया था। इसी कारण से इस दिन व्रत एवं विधिपूर्वक पूजा करने से सभी दुखों और भय का अंत होता है। 


लाल कपड़े पर दें भगवान नरसिंह को आसन 

  • सबसे पहले घर को अच्छी तरह से साफ-सुथरा करें। पूजा के लिए एक शांत और पवित्र स्थान चुनें। वहां पर एक चौकी या आसन पर लाल या पीला कपड़ा बिछाकर भगवान नरसिंह की मूर्ति या तस्वीर को स्थापित करें।
  • भगवान नरसिंह के सामने घी या तिल का दीपक जलाएं। फिर पूजा में लाल पुष्प, जैसे कि लाल गुलाब या चमेली, फल, मिठाई और नारियल का प्रयोग करें। साथ ही, एक लाल रेशमी धागा अर्पित करें जिसे बाद में अपनी दाईं कलाई में बांध लें।
  • पूजा के अंत में अपनी मनोकामनाएं भगवान नरसिंह के समक्ष रखें और परिवार सहित उनकी आरती करें।


पूजा में  विशेष रूप से करें इन मंत्रों को जाप

पूजा के समय भगवान नरसिंह के मंत्रों का जाप करना अत्यंत फलदायी माना जाता है। इसलिए मंत्रों का जाप कम से कम 11, 21 या 108 बार करें। इन मंत्रों से व्यक्ति के मन में साहस और ऊर्जा का संचार होता है और शत्रुओं तथा बाधाओं का नाश होता है।

  • ॐ नृ नृसिंहाय शत्रु भुज बल विदीर्णाय स्वाहा।
  • उग्रं वीरं महाविष्णुम, ज्वलन्तं सर्वतोमुखम।
  • नृसिंहम भीषणं भद्रं, मृत्योर्मृत्यु नमाम्यहम।


भगवान नरसिंह की पूजा में करें ये विशेष उपाय 

  • भगवान नरसिंह के सामने चौमुखी दीपक जलाकर लाल पुष्प और लाल रेशमी धागा चढ़ाएं। 
  • तीन दीपक जलाएं और भगवान को उतने लाल फूल अर्पित करें जितनी आपकी उम्र है। फिर लक्ष्मी नरसिंह स्तोत्र का पाठ करें।
  • भगवान को पीली वस्तुओं, जैसे कि केला और बेसन की मिठाई का भोग लगाएं और उनका ध्यान करते हुए विशेष मंत्रों का जाप करें।

........................................................................................................
पुत्रदा एकादशी 2025

पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा या वैकुंठ एकादशी भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन पुत्र या संतान प्राप्ति के लिए उपाय करने से सफलता मिलती है। मान्यता है कि पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

श्री बालाजी चालीसा (Shri Balaji Chalisa)

श्री गुरु चरण चितलाय के धरें ध्यान हनुमान ।
बालाजी चालीसा लिखे “ओम” स्नेही कल्याण ।।

ना जाने कौन से गुण पर, दयानिधि रीझ जाते हैं (Na Jane Kaun Se Gun Par Dayanidhi Reejh Jate Hain)

ना जाने कौन से गुण पर,
दयानिधि रीझ जाते हैं ।

कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी (Kab Tum Kripa Karogi Shri Radha Rani)

कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी,
कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।