Logo

जय श्री श्याम जपो जय श्री श्याम (Jai Shri Shyam Japo Jai Shri Shyam)

जय श्री श्याम जपो जय श्री श्याम (Jai Shri Shyam Japo Jai Shri Shyam)

जय श्री श्याम जपो,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम,

रोग शोक मिटे सब यहाँ,

है चमत्कारी यह खाटू धाम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥


जाने तेरी महिमा ये संसार,

खाटू वाले शक्ति तेरी अपार,

हारे का तू सहारा है,

हर भक्त को तू प्यारा है,

जब बाबा पुकारेंगे जिसे,

वो आएगा सब छोड़ काम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥


आके यहाँ लगाते जो अरदास,

बाबा करते उनकी पूरी आस,

करे भक्ति जो पाए शक्ति वो,

पापो से फिर पाए मुक्ति वो,

सब सुख पाएगा तू यहाँ,

करो पूजा इनकी सुबहो शाम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥


जय श्री श्याम जपो,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम,

रोग शोक मिटे सब यहाँ,

है चमत्कारी यह खाटू धाम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥

........................................................................................................
मोरे गणपति गणेश करों किरपा(More Ganpati Ganesh Karo Kirpa)

जो कुछ है सब तोय,
तेरा तुझको सौंप दूँ,

मोरे उज्जैन के राजा करों किरपा(More Ujjain Ke Raja Karo Kirpa)

महाकाल सो नाम नहीं,
और उज्जैन सो कोई धाम,

मोरी मैया महान(Mori Maiya Mahan)

मोरी मैया महान,
मोरी मईया महान,

मुझ पर भी दया की कर दो नज़र(Mujh Par Bhi Daya Ki Kardo Najar)

मुझ पर भी दया की कर दो नज़र,
ऐ श्याम सुंदर. ऐ मुरलीधर ।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang