जय श्री श्याम जपो जय श्री श्याम (Jai Shri Shyam Japo Jai Shri Shyam)

जय श्री श्याम जपो,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम,

रोग शोक मिटे सब यहाँ,

है चमत्कारी यह खाटू धाम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥


जाने तेरी महिमा ये संसार,

खाटू वाले शक्ति तेरी अपार,

हारे का तू सहारा है,

हर भक्त को तू प्यारा है,

जब बाबा पुकारेंगे जिसे,

वो आएगा सब छोड़ काम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥


आके यहाँ लगाते जो अरदास,

बाबा करते उनकी पूरी आस,

करे भक्ति जो पाए शक्ति वो,

पापो से फिर पाए मुक्ति वो,

सब सुख पाएगा तू यहाँ,

करो पूजा इनकी सुबहो शाम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥


जय श्री श्याम जपो,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम,

रोग शोक मिटे सब यहाँ,

है चमत्कारी यह खाटू धाम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥

........................................................................................................
जय बजरंगी बोले, वो कभी ना डोले (Jay Bajrangi Bole Vo Kabhi Na Dole)

बोले बोले रे जयकारा,
जो बाबा का बोले,

भोले तेरे चरणों की (Bhole Tere Charno Ki)

भोले तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली - भजन (Jai Ho Jai Ho Tumhari Ji Bajrangbali)

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली
लेके शिव रूप आना गजब हो गया

ना जी भर के देखा, ना कुछ बात की (Na Jee Bhar Ke Dekha Naa Kuch Baat Ki)

ना जी भर के देखा, ना कुछ बात की,
बड़ी आरजू थी, मुलाकात की ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने