मैया मैं तेरी पतंग (Maiya Main Teri Patang)

मैया मैं तेरी पतंग,

हवा विच उडदी जावांगी,

मैया डोर हाथों छड्डी ना,

मैं कट्टी जावांगी,

मईया मैं तेरी पतंग,

दाती मैं तेरी पतंग ॥


बड़ी मुश्किल दे नाल मिलया,

मैनु तेरा द्वारा ऐ,

मैनु तेरा द्वारा ऐ,

मैनु इको तेरा आसरा,

नाल तेरा सहारा ऐ,

नाल तेरा सहारा ऐ,

हूण तेरे ही भरोसे,

हूण तेरे ही भरोसे,

हवा विच उडदी जावांगी,

मैया डोर हाथों छड्डी ना,

मैं कट्टी जावांगी,

मईया मैं तेरी पतंग,

दाती मैं तेरी पतंग ॥


इहना चरणा कमला नालो,

मैनु दूर हटावी ना,

मैनु दूर हटावी ना,

इस झूठे जग दे अंदर,

मेरा पेचा लायी ना,

मेरा पेचा लायी ना,

जे कट गई ता दाती,

जे कट गई ता दाती,

फिर मैं लुट्टी जावांगी,

मैया डोर हाथों छड्डी ना,

मैं कट्टी जावांगी,

मईया मैं तेरी पतंग,

दाती मैं तेरी पतंग ॥


मैया मैं तेरी पतंग,

हवा विच उडदी जावांगी,

मैया डोर हाथों छड्डी ना,

मैं कट्टी जावांगी,

मईया मैं तेरी पतंग,

दाती मैं तेरी पतंग ॥

........................................................................................................
भगवान श्रीकृष्ण के 108 नाम

श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के 8वें अवतार हैं। इन्हें, केशव, कन्हैया, श्याम, गोपाल, द्वारकेश या द्वारकाधीश और वासुदेव इत्यादि नामों से भी जाना है। श्रीकृष्ण का जन्म द्वापरयुग में हुआ था। कृष्ण वासुदेव और देवकी की 8वीं संतान थे।

मुझे दास बनाकर रख लेना (Mujhe Das Banakar Rakh Lena)

मुझे दास बनाकर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में,

पापमोचनी एकादशी व्रत कथा

पापमोचनी एकादशी चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। इस व्रत में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, और शास्त्रों के अनुसार, इसे पापों से मुक्ति दिलाने वाला बताया गया है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने