मैय्या तेरी जय जयकार (Maiya Teri Jai Jaikaar)

तेरी गोद में सर है, मैय्या

अब मुझको क्या डर है, मैय्या

तेरी गोद में सर है, मैय्या

अब मुझको क्या डर है, मैय्या

दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे

दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे

मुझ पे तेरी नज़र है, मैय्या


तेरी गोद में सर है मैय्या,

अब मुझको क्या दर है मैय्या


मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार


तेरा दरस यहाँ भी है

तेरा दरस वहाँ भी है

तेरा दरस यहाँ भी है

तेरा दरस वहाँ भी है


हर दुख से लड़ने को, मैय्या

तेरा एक जयकारा काफ़ी है, काफ़ी है


मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

दिल में लगा तेरा दरबार

मैय्या, तेरी जय-जयकार


मैं संतान, तू माता

तू मेरी जीवन दाता

मैं संतान, तू माता

तू मेरी जीवन दाता


जग में सबसे गहरा, मैय्या

तेरा और मेरा है नाता, है नाता


मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार


हो, तेरी गोद में सर है, मैय्या

अब मुझको क्या डर है, मैय्या

दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे

दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे

मुझ पे तेरी नज़र है, मैय्या


तेरी गोद में सर है, मैय्या

अब मुझको क्या डर है, मैय्या


मैय्या, तेरी जय-जयकार

ओ, मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

ओ, मैय्या, तेरी जय-जयकार


मैय्या, तेरी जय-जयकार

ओ, मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

ओ, मैय्या, तेरी जय-जयकार

........................................................................................................
तुम जो कृपा करो तो, मिट जाये विपदा सारी(Tum Jo Kripa Karo To Mit Jaye Vipda Sari)

तुम जो कृपा करो तो,
मिट जाये विपदा सारी,

काल भैरव जंयती के उपाय

शास्त्रों में भगवान काल भैरव को भगवान शिव का रौद्र रूप माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि भगवान कालभैरव की पूजा-अर्चना करने से बुरी शक्तियों से मुक्ति मिलती है।

भानु सप्तमी पर सूर्यदेव की पूजा विधि

माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी पर सूर्यदेव की पूजा की जाती है। रथ सप्तमी को भानु सप्तमी और अचला सप्तमी भी कहा जाता है। भानु सप्तमी के दिन भगवान भास्कर की पूजा करने से आरोग्य का वरदान मिलता है।

क्यों मनाते हैं माघ पूर्णिमा

सनातन हिंदू धर्म में, पूर्णिमा तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को प्रिय है। माघ पूर्णिमा के पर्व को वसंत ऋतू के आगमन के दौरान मनाया जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।