नवीनतम लेख
दरबार तेरा दरबारों में इक खास एहमियत रखता है
उसको वैसा मिल जाता है जो जैसी नीयत रखता है
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
(प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)
बड़ा न्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
(न्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)
भक्तों की...
यहाँ भक्तों की...
तेरे भक्तों लगी है कतार, भवानी
(भक्तों लगी है कतार, भवानी)
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
(प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)
ऊँचे पर्वत, भवन निराला
(ऊँचे पर्वत, भवन निराला)
ओ, ऊँचे पर्वत, भवन निराला
(ऊँचे पर्वत, भवन निराला)
आके शीश नवावे संसार, भवानी
(शीश नवावे संसार, भवानी)
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
(प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)
जगमग-जगमग जोत जगे है
(जगमग-जगमग जोत जगे है)
हो, जगमग-जगमग जोत जगे है
(जगमग-जगमग जोत जगे है)
तेरे चरणों में गंगा की धार, भवानी
(चरणों में गंगा की धार, भवानी)
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी
(भक्तों की लगी है कतार, भवानी)
लाल चुनरिया, लाल-लाल चूड़ा
(लाल चुनरिया, लाल-लाल चूड़ा)
ए, लाल चुनरिया, लाल-लाल चूड़ा
(लाल चुनरिया, लाल-लाल चूड़ा)
ओ, सावन महीना मैया झूला झूले
(सावन महीना मैया झूला झूले)
सावन महीना मैया झूला झूले
(सावन महीना मैया झूला झूले)
देखो रूप कंजकों का धार, भवानी
(रूप कंजकों का धार, भवानी)
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
(प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)
हो, पल में भरती झोली खाली
(पल में भरती झोली खाली)
पल में भरती झोली खाली
(पल में भरती झोली खाली)
तेरे खुले दया के भंडार, भवानी
(खुले दया के भंडार, भवानी)
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी
(भक्तों की लगी है कतार, भवानी)
लक्खा को है तेरा सहारा, माँ
(हम सबको है तेरा सहारा)
लक्खा को है तेरा सहारा
(हम सबको है तेरा सहारा)
कर दे अपने सरल का बेड़ा पार, भवानी
(कर दे सरल का बेड़ा पार, भवानी)
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
(प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)
भक्तों की...
तेरे भक्तों की...
यहाँ भक्तों की लगी है कतार, भवानी
(भक्तों की लगी है कतार, भवानी)
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी
(भक्तों की लगी है कतार, भवानी)
बोलो, प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
(प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
(प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।