Logo

अक्षय तृतीया मूलांक ज्योतिष

अक्षय तृतीया मूलांक ज्योतिष

अक्षय तृतीया पर चमक सकता है इन मूलांकों का भाग्य, धन लाभ के साथ मिलेंगे नए अवसर


हिंदू पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह दिन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत शुभ माना जाता है, बल्कि ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार भी यह दिन विशेष फलदायी होता है। इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, रविवार को मनाई जाएगी। ऐसा कहा जाता है कि इस वर्ष की अक्षय तृतीया विशेष रूप से कुछ मूलांकों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी।


2 मूलांक वालों के लिए बन रहा नए निवेश का योग

मूलांक 2 के स्वामी चंद्रमा हैं, जो मन, भावनाओं और कल्पना शक्ति का प्रतीक माने जाते हैं। अक्षय तृतीया के दिन इस मूलांकों के लोगों के रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। साथ ही, नए निवेश का योग है और नौकरी तथा करियर में तरक्की के संकेत भी मिल सकते हैं।


मूलांक 4 के लोगों को होगी व्यापार में लाभ 

मूलांक 4 वाले लोग आमतौर पर कुछ अलग हटकर सोचते हैं और जोखिम लेने से नहीं डरते। इसी कारण अक्षय तृतीया का दिन उनके लिए अत्यंत शुभ होगा।  साथ ही पुराने निवेशों, व्यापार या किसी नए सौदे से अचानक लाभ मिल सकता है। 


मूलांक 6 वालों को मिल सकता है प्रमोशन 

शुक्र का संबंध भौतिक सुख, वैभव और कला से होता है, इसलिए अक्षय तृतीया के दिन मूलांक 6 वालों का किसी बड़ी आर्थिक उपलब्धि का योग बन रहा है। साथ ही अंक ज्योतिष के अनुसार, इस दिन प्रमोशन या कोई शुभ ऑफर भी आ सकता है। 


मूलांक 7 के छात्रों को मिलेंगे उच्च शिक्षा के अवसर

केतु अध्यात्म और रहस्य से संबंधित है। इसीलिए मूलांक 7 वाले लोगों के लिए अक्षय तृतीया का दिन शुभ होगा, जो उन्हें आत्मिक शांति और आर्थिक संतुलन दिला सकता है। साथ ही, इस दिन विदेश यात्रा या उच्च शिक्षा से जुड़ी योजनाओं में भी सफलता मिल सकती है।


मूलांक 9 वालों के परिवार में आएंगी खुशियां

अक्षय तृतीया पर मूलांक 9 के लोगों को धन लाभ और सम्मान दोनों प्राप्त होने के योग हैं। व्यापार में सफलता मिलेगी और पारिवारिक जीवन में भी शांति बनी रहेगी।


........................................................................................................
मेरा श्याम बड़ा अलबेला (Mera Shyam Bada Albela)

मेरा श्याम बड़ा अलबेला,
मेरी मटकी में मार गया ढेला,

मेरा तो बस एक सहारा, राम ए माँ (Mera To Bas Ek Sahara Ram Ae Maa)

मेरा तो बस एक सहारा,
राम ए माँ,

मेरे बाबा मेरे महाकाल: शिव भजन (Mere Baba Mere Mahakal)

देवों के महादेव है कालों के ये काल,
दुनिया की बुरी नजरों से रखते मेरा ख्याल,

मेरे बाबा तुझे किसने सजाया, दिल गया हार सांवरे (Mere Baba Tujhe Kisne Sajaya Dil Gaya Haar Sanware)

मेरे बाबा तुझे किसने सजाया,
दिल गया हार सांवरे,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang