Logo

इस तरह मनाएं छोटी होली

इस तरह मनाएं छोटी होली

छोटी होली के दिन जरूर रखें इन बातों का ध्यान, विधि के साथ जानें इस दिन किन चीजों से करें परहेज


छोटी होली को फागुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, इस साल ये दिन गुरुवार 13 मार्च को है। मान्यतों के अनुसार ये दिन बहुत खास होता है, इस दिन आप जो कुछ भी करते हैं उसका फल आपको पूरे वर्ष तक मिलता है। इसलिए इस दिन कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए,  और सब कुछ विधिपूर्वक करना चाहिए। 



छोटी होली पर गलती से भी ना करें ये काम 


  • होली और छोटी होली खुशियों का त्योहार है, ज्योतिष मान्यतों के अनुसार इस दिन भूल कर भी किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपको पूरे वर्ष नकारात्मक ऊर्जा का सामना करना पड़ सकता है। 
  • छोटी होली का दिन पूजा भी होती है इसलिए इस दिन तामसिक भोजन ना करें। 
  • छोटी होली के दिन भूल से भी अपने बाल और नाखून ना काटें।
  • पौराणिक मान्यताओं के अनुसार छोटी होली के दिन किसी को उधार देना अनुचित माना जाता, इससे धन की हानि हो सकती है। इसलिए इस दिन गलती से भी उधार न दें। 
  • इस दिन अगर आपको सड़क पर कोई भी चीज़ रखी हुई दिखे जैसे पैसे, गहने या कुछ और तो उसे ना उठाएँ, ना ही अपने घर न लाएँ। इस दिन काले जादू की संभावना ज्यादा होती है। जिससे आप पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है। 
  • छोटी होली का दिन पूर्णिमा का दिन होता है इसलिए इस दिन शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।  



छोटी होली पर जरूर करें ये काम 


  • छोटी होली के अवसर पर भगवान विष्णु की पूजा अवश्य करें। इस साल छोटी होली गुरुवार के दिन है इसलिए यह बहुत अच्छा संयोग भी है।
  • इस दिन सात्विक जीवन व्यतीत करें और विष्णु नाम का जप करें। 
  • छोटी होली के दिन दान करना बहुत महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि इससे धन की प्राप्ति होती है। 
  • छोटी होली पर आग जला कर होलिका पूजा अवश्य करें। इससे आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी। 
  • इस दिन दीपदान करें और काल भैरव के पास चौमुखी दिया जलाएं। दीपदान के लिए आप मिट्टी का दीया इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इस विशेष दिन पर अपने घर पर कुछ मीठे व्यंजन जैसे मालपुआ, हलवा आदि बनाएं और भगवान को इसका भोग लगाएं।
  • छोटी होली पर अग्नि की पूजा करें। 
  • इस दिन गेहूं का आटा गरीबों में दान करें, इससे आपको कभी भोजन की कमी नहीं होगी। 

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang