Logo

महाकुंभ में प्रयागवाल क्या होता है

महाकुंभ में प्रयागवाल क्या होता है

Mahakumbh 2025 Prayagwal: क्या होता है महाकुंभ में प्रयागवाल? क्यों होती है इनकी अहम भूमिका


महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को प्रयागराज में पौष पूर्णिमा स्नान से होने वाली है और यह 26 जनवरी तक चलेगा। बता दें कि इस साल लगने वाला महाकुंभ होगा वो 144 साल बाद लग रहा है। बता दें, प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में पंडों को विशेष रूप से 'तीर्थराज' और 'प्रयागवाल' के नाम से जाना जाता है। महाकुंभ में प्रयागवाल का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं विस्तार इसके बारे में... 


महाकुंभ में प्रयागवाल कौन होते हैं?


महाकुंभ में प्रयागवाल का विशेष महत्व होता है। प्रयागराज की धार्मिक परंपराओं में प्रयागवालों का अहम योगदान रहा है। सदियों से ये तीर्थ गुरु के रूप में पूजे जाते रहे हैं और धार्मिक अनुष्ठानों का संचालन करते आए हैं। एक समूह के रूप में रहने के कारण इन्हें प्रयागवाल कहा जाता है। 


ये उच्च कोटि के ब्राह्मण होते हैं, जिनमें सरयूपारी और कान्यकुब्ज दोनों शामिल हैं। इसके साथ ही प्रयागराज के पंडों के पास देश-विदेश में रहने वाले भारतीयों के पूरे परिवार का 500 साल पुराना रिकॉर्ड भी रहता है। वो जानते हैं कि कौन किसका यजमान है और कहां से आया है। यह पंडे बहुत पुराने समय से ही प्रयागराज आने वाले लोगों का रिकॉर्ड रखते आए हैं।

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang