डमक डम डमरू रे बाजे,
चन्द्रमा मस्तक पर साजे,
नाचे भोला हर हर हर हर बम,
नाचे भोला हर हर हर हर बम,
गले में पड़ी सर्प की माला,
हाथ त्रिशूल कान में बाला,
नाचे भोला हर हर हर हर बम,
नाचे भोला हर हर हर हर बम ॥
बनकर के नटराज सदाशिव,
अद्भुत कला दिखाए,
डम डम डमरू बजे हाथ में,
ताल से ताल मिलाए,
छान के भांग का गोला,
जटा बिखरा के भोला,
नाचे भोला हर हर हर हर बम,
नाचे भोला हर हर हर हर बम ॥
देख के रूप अनोखा शिव का,
गौरा मन हर्षाए,
नभ मंडल से देवी देवता,
शिव पे फूल बरसाए,
है कैलाश पे अजब नज़ारे,
बाजे ढोलक झांझ नगाड़े,
नाचे भोला हर हर हर हर बम,
नाचे भोला हर हर हर हर बम ॥
जैसे जैसे चरण थिरकते,
मन होता मतवाला,
नित गाता है महिमा ‘लख्खा’,
भोले देव निराला,
मगन मन भक्तो का टोला,
झूम के ‘गिरी’ है ये बोला,
नाचे भोला हर हर हर हर बम,
नाचे भोला हर हर हर हर बम ॥
डमक डम डमरू रे बाजे,
चन्द्रमा मस्तक पर साजे,
नाचे भोला हर हर हर हर बम,
नाचे भोला हर हर हर हर बम,
गले में पड़ी सर्प की माला,
हाथ त्रिशूल कान में बाला,
नाचे भोला हर हर हर हर बम,
नाचे भोला हर हर हर हर बम ॥
साल के बदलते ही लोगों के जीवन में कुछ ना कुछ बदलाव जरूर आते हैं। साल 2025 भी सभी राशि के जातकों के लिए बदलाव लेकर आएगा। ऐसे में कुछ लोग अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे तो कुछ के जीवन में संघर्ष बढ़ेगा। यदि आप भी राशि के अनुसार अपने जीवन के बदलावों के बारे में जानना चाहते हैं
प्रेम वार्षिक राशिफल 2025: साल के बदलने से लोगों के भाग्य में भी परिवर्तन आता है। ऐसे में कुछ राशि वाले जातकों के लिए साल अच्छे और सुनहरे अवसर लेकर आता है, तो कुछ लोगों के लिए मेहनत और संघर्ष।
मेष राशि वालों के लिए साल 2025 एक नए अध्याय की शुरुआत लेकर आया है। यह साल चुनौतियों और अवसरों का मिश्रण होगा जो आपके जीवन को नए आयाम देगा।
साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और वृष राशि वाले अपने जीवन में नए बदलावों की उम्मीद कर रहे हैं। क्या यह साल आपके करियर में उन्नति के मौके लेकर आएगा? क्या प्रेम और रिश्तों में मधुरता का संचार होगा?