ये चमक ये दमक (Ye Chamak Ye Damak)

ये चमक ये दमक,

फूलवन मा महक,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है,

इठला के पवन,

चूमे सैया के चरण,

बगियन मा बहार तुम्हई से है ॥


मेरे सुख दुःख की रखते हो खबर,

मेरे सर पर साया तुम्हारा है,

मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही,

मेरा बेड़ा पार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना,

तोरी प्रीत में रोवत है नैना,

रग रग में बसी है प्रीत तोरी,

अखियन में खुमार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


मेरा दिल ले लो मेरी जा ले लो,

मेरा तन ले लो मेरा मन ले लो,

मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे,

जीवन श्रृंगार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


मैं तो भूल गयी सब सुख चैना,

मोरे जबसे लडे तुम संग नैना,

मोरी नस नस में है प्रीत तोरी,

मेरा सब आधार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


मेरा कोई नहीं है दुनिया में,

मेरा तौल करार तुम्हई से है,

मैं कहाँ जाकर सौदा बेचूं,

मेरा सब व्यापार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


ये चमक ये दमक,

फूलवन मा महक,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है,

इठला के पवन,

चूमे सैया के चरण,

बगियन मा बहार तुम्हई से है ॥

- पं. सुधीर व्यास जी।

........................................................................................................
मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान(Milta Hai Sachha Sukh Keval Bhagwan Tere Charno Me)

मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान् तुम्हारे चरणों में ।
यह विनती है पल पल छिन की, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥

डमरू वाले आजा, तेरी याद सताए (Damru Wale Aaja Teri Yaad Sataye)

डमरू वाले आजा,
तेरी याद सताए,

इंदिरा एकादशी की पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व

सनातन धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है, जो भगवान विष्णु को समर्पित है। पूरे साल में 24 एकादशी व्रत रखे जाते हैं, जिनमें से सितंबर माह में दो महत्वपूर्ण एकादशी हैं: परिवर्तिनी एकादशी और इंदिरा एकादशी।

गणेश जी के नाम से भक्तो का, कल्याण होता है (Ganesh Ji Ke Naam Se Bhakto Ka Kalyan Hota Hai)

गणेश जी के नाम से भक्तो का,
कल्याण हमेशा होता है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।