मैं बेटा हूँ महाकाल का - भजन (Main Beta Hun Mahakal Ka)

दीवाना हूँ महाकाल का,

उज्जैन के सरकार का,

भोले बाबा मेरे है,

मैं बेटा हूँ महाकाल का,

दीवाना हूँ महाकाल का,

उज्जैन के सरकार का ॥


दरबार तेरे आऊंगा,

तेरी भक्ति में रंग जाऊंगा,

सब भक्तो के साथ मिलकर,

तेरी जय जयकार लगाऊंगा,

ना घेरा हो कोई काल का,

ना माया का ना जंजाल का,

भोले बाबा मेरे है,

मैं बेटा हूँ महाँकाल का,

दीवाना हूँ महाँकाल का,

उज्जैन के सरकार का ॥


जब जब जपलु जय महाँकाल,

जीवन हो जाये खुशहाल,

कृपा करदो बस महाँकाल,

भगत तेरा हो जाये निहाल,

दुनिया के पालनहार का,

मेरे शम्भू दिन दयाल का,

भोले बाबा मेरे है,

मैं बेटा हूँ महाँकाल का,

दीवाना हूँ महाँकाल का,

उज्जैन के सरकार का ॥


दुनिया से अब नही है नाता,

तू ही पिता मेरा तू ही माता,

मुझको नही अब कोई भाता,

भक्त तो महाँकाल गाता,

जग में मेरे मान का,

तू रखता ध्यान हि लाल का,

भोले बाबा मेरे है,

मैं बेटा हूँ महाँकाल का,

दीवाना हूँ महाँकाल का,

उज्जैन के सरकार का ॥


दीवाना हूँ महाकाल का,

उज्जैन के सरकार का,

भोले बाबा मेरे है,

मैं बेटा हूँ महाकाल का,

दीवाना हूँ महाकाल का,

उज्जैन के सरकार का ॥

........................................................................................................
गुरु प्रदोष व्रत: शिव मृत्युञ्जय स्तोत्र का पाठ

प्रदोष व्रत त्रयोदशी तिथि को किया जाता है, जो भगवान शिव को समर्पित तिथि है। इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। मार्गशीर्ष मास में कृष्ण पक्ष के प्रदोष व्रत का वर्णन और महत्व धार्मिक ग्रंथों और पंचांग में बताया गया है।

जगत में कोई ना परमानेंट(Jagat Me Koi Na Permanent)

जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,

कभी-कभी भगवान को भी भक्तो (Kabhi Kabhi Bhagwan Ko Bhi Bhakto Se Kam Pade)

प्रभु केवट की नाव चढ़े
कभी कभी भगवान को भी भक्तो से काम पड़े ।

मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा के दिन करें ये विशेष उपाय

हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है। मार्गशीर्ष महीने को भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय महीना माना गया है। ऐसे में इस माह में पड़ने वाली पूर्णिमा का महत्व कई गुना अधिक है। इसे मार्गशीर्ष पूर्णिमा कहा जाता है, जो इस साल 15 दिसंबर को है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।