Logo

न मैं धान धरती न धन चाहता हूँ: कामना (Na Dhan Dharti Na Dhan Chahata Hun: Kamana)

न मैं धान धरती न धन चाहता हूँ: कामना (Na Dhan Dharti Na Dhan Chahata Hun: Kamana)

न मैं धान धरती न धन चाहता हूँ ।

कृपा का तेरी एक कण चाहता हूँ ॥


रहे नाम तेरा वो चाहूं मैं रसना ।

सुने यश तेरा वह श्रवण चाहता हूँ ॥


न मैं धान धरती न धन चाहता हूँ ।

कृपा का तेरी एक कण चाहता हूँ ॥


विमल ज्ञान धारा से मस्तिष्क उर्बर ।

व श्रद्धा से भरपूर मन चाहता हूँ ॥


न मैं धान धरती न धन चाहता हूँ ।

कृपा का तेरी एक कण चाहता हूँ ॥


करे दिव्य दर्शन तेरा जो निरन्तर ।

वही भाग्यशाली नयन चाहता हूँ ॥


न मैं धान धरती न धन चाहता हूँ ।

कृपा का तेरी एक कण चाहता हूँ ॥


नहीं चाहता है मुझे स्वर्ग छवि की ।

मैं केवल तुम्हें प्राण धन ! चाहता हूँ ॥


न मैं धान धरती न धन चाहता हूँ ।

कृपा का तेरी एक कण चाहता हूँ ॥


प्रकाश आत्मा में अलौकिक तेरा है ।

परम ज्योति प्रत्येक क्षण चाहता हूँ ॥


न मैं धान धरती न धन चाहता हूँ ।

कृपा का तेरी एक कण चाहता हूँ ॥


........................................................................................................
गर्भ संस्कार विधि

हिंदू धर्म में मनुष्य के जीवन को शुद्ध, अनुशासित और पूर्ण बनाने के लिए १६ संस्कारों का उल्लेख मिलता है। इन संस्कारों की श्रृंखला व्यक्ति के जन्म से पूर्व प्रारंभ होकर मृत्यु के बाद तक चलती है।

शिक्षक दिवस पूजा विधि

हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में समर्पित है।

नशा मुक्ति पूजा विधि

नशा एक ऐसा बंधन है, जो धीरे-धीरे व्यक्ति की सोच, शरीर और आत्मा को कमजोर करता है। शराब, सिगरेट, गुटखा या अन्य प्रकार के नशे की लत से छुटकारा पाना केवल शारीरिक प्रयासों से संभव नहीं होता, बल्कि इसके लिए आत्मिक शक्ति और मानसिक दृढ़ता की भी आवश्यकता होती है।

यात्रा आरंभ विधि और उपाय

किसी भी यात्रा को सफल और मंगलकारी बनाना केवल योजना या तैयारी पर ही निर्भर नहीं करता, बल्कि ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ आवश्यक उपाय अपनाने से भी यात्रा निर्विघ्न और सुखद बनती है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang