दुख हर्ता बनके, सुखकर्ता बनके, चले आना(Dukhharta Banke Sukhkarta Banke Chale Aana)

दुखहर्ता बनके,

सुखकर्ता बनके,

चले आना,

गणपति चले आना ॥


तुम विघ्न विनाशक आना,

तुम विघ्न विनाशक आना,

इक्छा पूरी करो,

हाथ सर पे धरो,

चले आना,

गणपति चले आना,

दुख हर्ता बनके,

सुखकर्ता बनके,

चले आना,

गणपति चले आना ॥


तुम अष्टविनायक आना,

तुम अष्टविनायक आना,

मोदक हाथ लेके,

खुशियां साथ लेके,

चले आना,

गणपति चले आना,

दुख हर्ता बनके,

सुखकर्ता बनके,

चले आना,

गणपति चले आना ॥


तुम भाग्य विधाता आना,

तुम भाग्य विधाता आना,

रिद्धि साथ लेके,

सिद्धि साथ लेके,

चले आना,

गणपति चले आना,

दुख हर्ता बनके,

सुखकर्ता बनके,

चले आना,

गणपति चले आना ॥


तुम गौरी नन्दन आना,

तुम गौरी नन्दन आना,

वर्षा दया की करो,

दुःख सबके हरो,

चले आना,

गणपति चले आना,

दुखहर्ता बनके,

सुखकर्ता बनके,

चले आना,

गणपति चले आना ॥


तुम मंगल मूरत आना,

तुम मंगल मूरत आना,

आस तोड़े नहीं,

साथ छोड़ो नहीं,

चले आना,

गणपति चले आना,

दुखहर्ता बनके,

सुखकर्ता बनके,

चले आना,

गणपति चले आना ॥

........................................................................................................
ग्रहण से बदलेगी 3 राशियों की किस्मत

इस बार होली 14 मार्च 2025 को एक खास खगोलीय संयोग के साथ मनाई जाएगी। इस दिन न केवल साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा, बल्कि ग्रहों के राजा सूर्य का मीन राशि में गोचर भी होगा।

प्रथमेश गजानंद नाम तेरो (Prathamesh Gajanan Naam Tero)

प्रथमेश गजानन नाम तेरो,
हृदय में पधारो मेहर करो,

मासिक शिवरात्रि शिव तांडव स्तोत्र

वैदिक ज्योतिष में मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत को भगवान शिव की कृपा पाने का विशेष अवसर माना गया है। इस दिन भक्त अपने-अपने तरीके से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं और शिवजी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं।

चैत्र और शारदीय नवरात्रि में अंतर

सनातन परंपरा में नवरात्रि का पर्व वर्ष में दो बार मनाया जाता है। पहला चैत्र के महीने में, जिससे हिंदू नव वर्ष की भी शुरुआत होती है, जिसे चैत्र नवरात्रि कहा जाता है। दूसरा, आश्विन माह में आता है, जिसे शारदीय नवरात्रि कहते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने