नवंबर के शुभ मुहूर्त

नवंबर से शुरू होंगे शुभ कार्य, जानिए विवाह से लेकर गृह प्रवेश के लिए मुहूर्त


देवशयनी एकादशी से लेकर देव उठनी एकादशी तक हिंदू धर्म में शुभ कार्य बंद रहते हैं। देव उठते ही सभी तरह के मंगल कार्य आरंभ हो जातें हैं। इन कार्यों के करने में मुहुर्त का बड़ा महत्व है। मान्यता है कि शुभ मुहूर्त देखकर किया गया कार्य सदैव शुभ ही होता है और उसमें कभी भविष्य में भी कोई बाधा नहीं आती। ऐसे में सही मुहुर्त पर कार्यारंभ बहुत आवश्यक है।

ऐसे में आइए जानते हैं कि विवाह , प्रॉपर्टी, वाहन आदि खरीदने से लेकर सभी शुभ मुहूर्त के बारे में भक्त वत्सल पर। 


2024 में शुभ मुहूर्त 


सबसे पहले बात करते हैं विवाह मुहूर्तों की
विवाह जैसे मांगलिक कार्य के लिए देवउठनी एकादशी का सबसे ज्यादा इंतजार किया जाता है। विवाह मुहूर्त भी देव उठनी एकादशी के साथ ही शुरू होते हैं। 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 नवंबर विवाह के सबसे शुभ मुहूर्त है।

सर्वार्थ सिद्धि योग 

ज्योतिष शास्त्र में सर्वार्थ सिद्धि योग को बहुत शुभ माना जाता है। देव उठनी एकादशी के तुरंत बाद नवंबर में 04, 08, 09, 12, 14, 16, 18, 21 और 24 नवंबर के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जो शुभ कार्य को करने के लिए श्रेष्ठ है।


अमृत सिद्धि योग


ज्योतिष शास्त्र में अमृत सिद्धि योग भी बहुत शुभ योग बताया जाता है। इस योग के चलते 16, 18 और 21 नवंबर को वाहन और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बहुत शुभ मुहूर्त बताया गया है। 


  • वाहन की खरीदारी के लिए - 01, 13, 18, 20, 21, 25 और 28 नवंबर का दिन शुभ रहेगा। वही प्रॉपर्टी घर या दुकान खरीद के लिए - 02, 06, 07, 11, 19, 20 और 30 नवंबर श्रेष्ठतम है।
  • गृह प्रवेश के मुहूर्त -  गृह प्रवेश के लिए 08, 13, 16, 18 और 25 नवंबर के दिन शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।
  • नामकरण के लिए मुहूर्त - बच्चों के नामकरण के लिए 01, 03, 07, 08, 13, 17, 18, 20, 21, 25, 27 और 28 नवंबर में से एक दिन चुन सकते हैं।
  • अन्नप्राशन मुहूर्त - 04, 08, 11, 13, 14, 20, 25, 28 और 29 नवंबर का दिन अन्नप्राशन हेतु सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त वाले हैं।
  • कर्णवेध या कान छेदने के मुहूर्त - 03, 04, 08, 09, 13, 14, 20, 21 और 27 नवंबर के दिन कर्णवेध या कान छेदने के शुभ मुहूर्त है।
  • उपनयन या जनेऊ संस्कार के मुहूर्त - जनेऊ संस्कार के लिए 03, 04, 06, 11, 13, 17 और 20 नवंबर के दिन सबसे अच्छे मुहूर्त है।
  • विद्यारम्भ के लिए मुहूर्त - विद्यारम्भ संस्कार के लिए नवंबर में 17, 20, 21, 24 और 27 तारीख का दिन शुभ है।
  • मुंडन के मुहूर्त - इस माह मुंडन के लिए कोई मुहूर्त नहीं है।  




........................................................................................................
झूले पलना में कृष्ण कन्हैया(Jhule Palna Mein Krishna Kanhaiya)

झूले पलना में कृष्ण कन्हैया,
बधाई बाजे गोकुल में,

श्री शिव भगवान जी की आरती

ॐ जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा ॥

कान छेदने के मुहूर्त

हिंदू धर्म में मानव जीवन में कुल 16 संस्कारों का बहुत अधिक महत्व है इन संस्कारों में नौवां संस्कार कर्णवेध या कान छेदने का संस्कार।

ज्येष्ठ गौरी आह्वान 2024: गणेश जी के आगमन के तीन दिन बाद इस रूप में धरती पर अवतरित होती हैं मां पार्वती

देश भर में गणपति बप्पा का आगमन हो चुका है और हर तरफ गणेशोत्सव की धूम मची हुई है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने