Logo

खरमास 2025 कब खत्म होगा

खरमास 2025 कब खत्म होगा

Kharmas 2025: इस दिन खत्म हो रहा खरमास, फिर शुरू हो जाएंगे शादी-विवाह ; नोट कर लें ये तारीख

वर्ष 2025 का चौथा महीना चल रहा है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हिन्दू वर्ष का पहला महीना चैत्र चल रहा है, और कुछ ही दिनों में यह खत्म भी होने वाला है। आपको बता दें कि वर्तमान समय में खरमास चल रहा है और खरमास के कारण अभी शादी-विवाह भी नहीं हो रहा है। इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि यह खरमास कब समाप्त होगा और किस तारीख से शादी-विवाह का मुहूर्त है।

क्यों नहीं होता है कोई मांगलिक कार्य?

ज्योतिषों की मानें तो वर्तमान समय सूर्यदेव मीन राशि में स्थित हैं। जब सूर्य मीन या धनु राशि में होते हैं, तब खरमास का प्रभाव होता है। ऐसी मान्यता है कि खरमास में किसी प्रकार के मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। ऐसा कहा जाता है कि खरमास में हम अगर कोई मांगलिक कार्य करते हैं तो वह बहुत ही अशुभ होता है। आपको यह भी बताएं कि एक वर्ष में दो बार खरमास लगता है। अब आपको बताते हैं कि इस वर्ष का पहला खरमास कब समाप्त हो रहा है।

इस दिन खत्म होगा खरमास

हिन्दू पंचांग के अनुसार खरमास 14 मार्च 2025 से शुरू हुआ था और 14 अप्रैल को समाप्त होगा। इसका मतलब है कि 14 अप्रैल यानी सोमवार के बाद से शादी-विवाह फिर से शुरू हो जाएंगे। ज्ञात हो कि भगवान सूर्य 13 अप्रैल तक मीन राशि में विराजमान रहेंगे। सूर्य देव 14 अप्रैल को देर रात 03 बजकर 21 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। वहीं, कहा जाता है कि जैसे ही सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश करेंगे वैसे ही खरमास समाप्त हो जाएगा और इसके बाद शादी-विवाह जैसे पवित्र आयोजन धूमधाम से किए जा सकेंगे। अब आपको ये बताते हैं कि अप्रैल महीने में शादी-विवाह का मुहूर्त या कौन-कौन से दिन शादी-विवाह का आयोजन होगा।

अप्रैल महीने में इस दिन हो सकेंगे शादी-विवाह

  • 14 अप्रैल 2025, सोमवार
  • 16 अप्रैल 2025, बुधवार
  • 17 अप्रैल  2025, गुरुवार
  • 18 अप्रैल  2025, शुक्रवार
  • 19 अप्रैल  2025, शनिवार
  • 20 अप्रैल  2025, रविवार
  • 21 अप्रैल  2025, सोमवार
  • 25 अप्रैल  2025, शुक्रवार
  • 29 अप्रैल  2025, मंगलवार
  • 30 अप्रैल  2025, बुधवार

........................................................................................................
वैकुण्ठ चतुर्दशी की कथा (Vaikunth Chaturdashi Ki Katha)

वैकुण्ठ चतुर्दशी को लेकर एक कथा काफी प्रचलित है। इस कथा के अनुसार एक बार श्रीहरि विष्णु देवाधिदेव शंकर जी का पूजन करने के लिए काशी आए थे।

बनवारी ओ कृष्ण मुरारी (Banwari O Krishna Murari)

बनवारी ओ कृष्ण मुरारी,
बता कुण मारी,

बनवारी रे! जीने का सहारा तेरा नाम रे (Banwari Re Jeene Ka Sahara Tera Naam Re)

बनवारी रे,
जीने का सहारा तेरा नाम रे,

बस इतनी तमन्ना है, श्याम तुम्हे देखूं (Bas Itni Tamanna Hai Shyam Tumhe Dekhun)

बस इतनी तमन्ना है,
बस इतनी तमन्ना है,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang