Logo

ज्येष्ठ माह राशिफल 2025

ज्येष्ठ माह राशिफल 2025

Jyeshtha Month Rashifal: ज्येष्ठ माह में इन 4 राशियों को मिलेंगे सफलता के नए अवसर, भगवान सूर्य का मिलेगा आशीर्वाद


हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 13 मई 2025 से ज्येष्ठ मास की शुरुआत हो रही है, जो 11 जून तक चलेगा। यह महीना गर्मी का चरम समय होता है और धार्मिक रूप से भी बहुत खास माना गया है। इस महीने को 'बड़ा महीना' भी कहा जाता है। सूर्य देव इस समय अपनी तेज किरणों से गर्मी बढ़ा देते हैं। सनातन धर्म में ज्येष्ठ मास के दौरान हनुमान जी, सूर्य देव और वरुण देव की पूजा विशेष रूप से करने की परंपरा है। साथ ही इस माह में दान-पुण्य करने से पाप और ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है। ज्योतिष की मानें को यह महीना कुछ राशियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होने वाला है। इस दौरान इन राशियों को जमकर लाभ मिलने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी हैं ये लकी राशियां...


1. मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले जातकों के लिए ज्येष्ठ मास बहुत शुभ रहने वाला है। इस राशि के जातक इस दौरान सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और भगवान सूर्यदेव और हनुमान जी की विधिवत पूजा करें। आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि आएगी। इस माह में रुके हुए कार्य बन सकते हैं। मन को शांति मिलेगी। ये समय आपके लिए धार्मिक कार्यों में जुड़ने और दूसरों की मदद करने का भी उत्तम अवसर है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। 


2. कर्क राशि

कर्क राशि वाले जातकों के लिए ज्येष्ठ माह लकी साबित होने वाला है। इस दौरान भगवान सूर्यदेव की विशेष कृपा आप पर बनी रहेगी। धर्म और धन दोनों का लाभ मिलेगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे करियर में सफलता मिल सकती है। बिजनेस में भी फायदा होगा। आय के नए स्रोत बन सकते हैं। साथ ही ससुराल पक्ष से भी कोई लाभ या सहयोग प्राप्त हो सकता है। इस दौरान आप तीर्थ यात्रा या धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।


3. वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी यह माह लाभकारी साबित हो सकता है। इस दौरान आर्थिक लाभ के कई अवसर मिल सकते हैं। धार्मिक गतिविधियों में आपकी रुचि बढ़ेगी और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। यदि पहले पारिवारिक तनाव था तो वह भी अब धीरे-धीरे समाप्त होगा। आपके घर में अगर किसी का विवाह तय हो रहा है, तो अब शुभ समाचार मिल सकता है। नए रिश्ते बन सकते हैं और आप किसी के साथ साझेदारी में नया काम शुरू कर सकते हैं। ये काम भविष्य में आपको अच्छा लाभ देगा।


4. कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले जातकों को इस दौरान जमकर लाभ मिलने वाला है। आपको फंसा हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है। खासतौर पर जो लोग लोहे, धातु या केमिकल के काम में हैं, उन्हें लाभ मिलेगा। परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा।  जो लोग विदेश यात्रा के लिए प्रयासरत हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है। शोध और दर्शन जैसे विषयों पर काम करने वालों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। इस दौरान भगवान सूर्य की पूजा करें और जल से भरे पात्र का दान करें, इससे धन लाभ और मानसिक शांति मिलेगी।

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang